राहत | प्रदेश में अगले 72 घंटों में भारी बारिश की संभावना

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

राहत | प्रदेश में अगले 72 घंटों में भारी बारिश की संभावना

सूखे से जूझ रहे उत्तराखंड के लोगों के लिए राहत भरी ख़बर है। मौसम विभाग ने प्रदेश में गढ़वाल मंडल के पांच जिलों में अगले 72 घंटे कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही तूसरे हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राजधानी सहित


सूखे से जूझ रहे उत्तराखंड के लोगों के लिए राहत भरी ख़बर है। मौसम विभाग ने प्रदेश में गढ़वाल मंडल के पांच जिलों में अगले 72 घंटे कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही तूसरे हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राजधानी सहित गढ़वाल के कई क्षेत्रों में बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और देहरादून में में आगामी 72 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

प्रदेश में आगामी 15 मई तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 10 से 13 मई तक प्रदेश के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर 14 और 15 मई को हल्की बारिश होगी। यह पश्चिमी विक्षोभ 10 से 13 मई के बीच भारत से होते हुए अफगानिस्तान, नॉर्थ पाकिस्तान और जम्मू और कश्मीर के उत्तरी इलाकों से होता हुआ गुजरेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे