देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए शुरु हुई हवाई सेवा, 4 हजार रुपए है किराया

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए शुरु हुई हवाई सेवा, 4 हजार रुपए है किराया

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू का शुभारंभ किया। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए पहले विमान को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंगलवार को पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट से ट्रायल लैंडिंग सफल हो गई है। एक निजी कम्पनी के


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू का शुभारंभ किया। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए पहले विमान को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मंगलवार को पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट से ट्रायल लैंडिंग सफल हो गई है। एक निजी कम्पनी के 9 सीटर विमान ने मंगलवार दोपहर सफलतापूर्वक ट्रायल लैंडिंग को अंजाम दिया। ट्रायल लैंडिंग के सफल होने के बाद बुधवार से नियमित उड़ान शुरू हो गई है।

इस सेवा के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक निजी कम्पनी के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत यात्री किराया 4 हजार प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। शेष किराया उत्तराखंड सरकार वहन करेंगी। फिलहाल प्रत्येक दिन उड़ान भरे जाने की योजना है। हवाई सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे