केदारनाथ के लिए शुरु हुए हवाई सेवा, जानें कितना है किराया ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

केदारनाथ के लिए शुरु हुए हवाई सेवा, जानें कितना है किराया ?

उत्तराखंड चारों धामों में से एक केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवा शुरु हो गई है। डीजीसीए की अनुमति के बाद फिलहाल पांच विमानन कंपनियां यहां उड़ान भर रही हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट हालांकि राज्य सरकार ने अनुमति को 14 हवाई कंपनियों को दी है


उत्तराखंड चारों धामों में से एक केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवा शुरु हो गई है। डीजीसीए की अनुमति के बाद फिलहाल पांच विमानन कंपनियां यहां उड़ान भर रही हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट हालांकि राज्य सरकार ने अनुमति को 14 हवाई कंपनियों को दी है लेकिन बाकी कंपनियों को अभी डीजीसीए से हरी झंडी नहीं मिली है।

रविवार को डीजीसीए की छह सदस्यीय दल ने फिलहाल पवन हंस, ट्रांस भारत, हिमालयन हेली, हेरिटेज एविएशन व ग्लोबल बैक्ट्रा के हेलीपैडों का निरीक्षण करने के बाद उड़ान भरने की अनुमति दे दी थी।

तीन स्थानों से उड़ान भरने वाले हेलीकाप्टरों में प्रतियात्री किराया साढ़े छह हजार से साढ़े सात हजार रुपये तक निर्धारित किया गया है। साथ ही उड़ान के लिए सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

जानिए कितना है किराया-

  •  नारायणकोटि से केदारनाथ तक आना-जाना- 7500 रुपए
  • नारायणकोटि से केदारनाथ जाना – 4000
  • केदारनाथ से नारायण कोटि आना – 3000 रुपए
  • फाटा से केदारनाथ तक आना-जाना- 7000 रुपए
  • फाटा से केदारनाथ जाना – 4000 रुपए
  • केदारनाथ से फाटा आना- 3000 रुपए
  • सोनप्रयाग से केदारनाथ तक आना- जाना- 6500 रुपए
  • सोनप्रयाग से केदारनाथ जाना- 3500 रुपए
  • केदारनाथ से सोनप्रयाग आना- 3000 रुपए

वीआईपी दर्शन के लिए 2100 रुपए | हवाई सफर से केदार बाबा के धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्री अगर वीआइपी दर्शन करने चाहेंगे तो उन्हें 2100 रुपये प्रतियात्री अलग से देने होंगे। हेली कंपनियां अपने किराये के साथ इसे जोड़ेंगी और बाद में यह हिस्सा मंदिर समिति को दिया जाएगा। पिछले साल यह राशि 1100 रुपये थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे