सहस्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवाओं पर रोक हटी

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

सहस्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवाओं पर रोक हटी

सहस्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवा फिर से शुरु कर दी गई है। जिसके बाद अब चार धाम यात्री देहरादून से ही केदारनाथ धाम के लिए हैलिकॉप्टर सेवा का उपयोग कर पाएंगे। सचिव नागरिक उड्डयन अमित सिंह नेगी ने बताया कि अब इस मसले का समाधान हो गया है। उन्होंने बताया कि


सहस्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवा फिर से शुरु कर दी गई है। जिसके बाद अब चार धाम यात्री देहरादून से ही केदारनाथ धाम के लिए हैलिकॉप्टर सेवा का उपयोग कर पाएंगे। सचिव नागरिक उड्डयन अमित सिंह नेगी ने बताया कि अब इस मसले का समाधान हो गया है। उन्होंने बताया कि डीजीसीए के जेडी की अगुआई में केदारनाथ से लौट रही टीम ने सहस्रधारा हेलीपैड में कुछ कर्मियों को ईंधन का ड्रम लुढ़काते देखा था। इसे देखते हुए वहां से उड़ानों पर रोक लगाई गई। उन्होंने बताया कि संबंधित कंपनी को नोटिस देने के साथ ही हेलीपैड प्रशासन को सुरक्षा संबंधी मानकों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सहस्रधारा से हवाई सेवा पर रोक लगा दी थी। डीजीसीए ने सुरक्षा नियमों की अनदेखी के चलते हवाई सेवाओं पर रोक लगाने का आदेश दिया था। डीजीसीए के अनुसार टीम के निरीक्षण में सहस्त्रधारा हेलीपैड पर ईंधन भंडारण की उचित सुविधा नहीं पाई गई। साथ ही हेलीकॉप्टरों में ईंधन भरने के दौरान सुरक्षा नियमों की अनदेखी भी हो रही थी। इन्हीं कारणों को देखते हुए डीजीसीए ने यहां से संचालित होने वाली उड़ानों को रोकने के आदेश दिए थे। । जिसके बाद शुक्रवार और शनिवार को यहां से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे