आग बुझाने के लिए शासन ने झोंकी पूरी ताकत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

आग बुझाने के लिए शासन ने झोंकी पूरी ताकत

राज्य में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक धन व मानव संसाधन जिलों को उपलब्ध करवा दिए गए हैं। भारतीय वायुसेना के दो हेलीकाप्टर की सेवाएं भी ली गई हैं। इस एक हेलीकाप्टर नैनीताल में व दूसरा पौड़ी में उपयोग किया जा रहा है। वनाग्नि की घटनाओं को रोकने में पूरी संवेदनशीलता से


आग बुझाने के लिए शासन ने झोंकी पूरी ताकतराज्य में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक धन व मानव संसाधन जिलों को उपलब्ध करवा दिए गए हैं। भारतीय वायुसेना के दो हेलीकाप्टर की सेवाएं भी ली गई हैं। इस एक हेलीकाप्टर नैनीताल में व दूसरा पौड़ी में उपयोग किया जा रहा है। वनाग्नि की घटनाओं को रोकने में पूरी संवेदनशीलता से प्रयास किए जाएं। वनाग्नि पर पूरा फोकस किया जाए। पौड़ी, नैनीताल, टिहरी व देहरादून जिलों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
शनिवार को सचिवालय में राज्यपाल डा.कृष्ण कांत पाल ने राज्य में वनाग्नि की घटनाओं पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी जितने भी संसाधन आवश्यक समझते हैं, उन्हें जुटा लें। शासन से धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी।
राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार का सिस्टम बना लिया जाए कि वनाग्नि की सूचनाएं तत्काल मिलें और उन पर तुरंत कार्यवाही भी सुनिश्चित कर ली जाए। आपदा से संबंधित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को जिले में इन्सीडेंट रेसपान्स सिस्टम के अनुसार सक्रिय कर दिया जाए।
जिलों में कन्ट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हों। जिलाधिकारी सभी विभागों में समन्वय स्थापित करें। जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। ग्राम पंचायतों, युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों व स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। सिस्टम के प्रत्येक कर्मचारी का उपयोग किया जाए। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवान भेजे गए हैं।
जिलाधिकारी पुलिस फोर्स, होमगार्ड व पीआरडी का उपयोग करें। परंतु यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि आग की घटनाओं को रोकने के लिए लगाए जाने वाले नए कर्मचारियों को अच्छी तरह से ब्रीफ कर दिया गया हो। जिलाधिकारियों के पास हर प्रकार की संभावित स्थिति से निपटने के लिए फुल प्रूफ प्लान होना चाहिए। जिसे क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक संसाधनों की कमी नही आनी चाहिए।
बैठक में बताया गया कि पिछले एक दिन से वनाग्नि की घटनाओं व प्रभावित क्षेत्रों में कमी आ रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें संवेदनशील स्थानों पर तैनात कर दी गई है। पुलिस, वन, फायर सर्विस, पीआरडी, होमगार्ड के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों को भी जिम्मेवारी दी गई है। तहसील व ब्लाॅक स्तर पर एसडीएम व बीडीओ आग की घटनाओं को रोकने के लिए संसाधनों को मोबिलाईज कर रहे हैं। आग लगाते हुए पाए जाने पर कुछ व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। आग की सूचना मिलने पर तत्काल टीमें वहां रवाना की जा रही हैं।
बैठक में राज्यपाल के सलाहकार, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, डीजीपी सहित सभी जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे