उत्तराखंड में दोपहिया वाहनों के पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट पहनना होगा जरुरी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में दोपहिया वाहनों के पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट पहनना होगा जरुरी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्य सचिव ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटनाओं को रोकने के दिशा में काम करने का निर्देश दिया। वहीं बैठक में सचिव परिवहन शैलेश बगोली ने बताया कि जिलों में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक होती है। बताया कि


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्य सचिव ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटनाओं को रोकने के दिशा में काम करने का निर्देश दिया।

वहीं बैठक में सचिव परिवहन शैलेश बगोली ने बताया कि जिलों में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक होती है। बताया कि सघन प्रवर्तन की वजह से जनवरी से जून तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है। इस अवधि में वर्ष 2017 में 783 दुर्घटनाएं हुई थीं, जो वर्ष 2018 में घटकर 746 हो गई। 50764 चालान किए गए और 19774 में रेड लाइट जंपिंग, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, मोबाइल पर बात करने या नशे की हालत में वाहन चलाने पर लाइसेंस के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

स्पीड गवर्नर लगाने के लिए वाहन स्वामी को नोटिस भेजा जा रहा है। पुलिस के 319 और परिवहन विभाग के 40 एल्कोमीटर के जरिए नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों को चेक किया जा रहा है। ई-चालान लागू किया जा रहा है। 937 चिन्हित ब्लैक स्पॉट दूर किए जा रहे हैं। इन स्थानों पर क्रैश बैरियर, पैरापेट, साइनेज लगा दिए गए हैं। स्कूली वाहनों और अन्य गाड़ियों की ओवर लोडिंग चेक की जा रही है।

दोपहिया वाहनों के पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चम्पावत और उत्तरकाशी जनपदों में सड़क दुर्घटनाओं में भारी कमी आयी है। जनपद पौड़ी और अल्मोड़ा में प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही करनी होगी।बैठक में डीजीपी  अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव गृह  आनंद बर्धन, एडीजी  अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

दुर्घटना होने पर नपेंगे अफसर, 16 अगस्त से चलेगा विशेष अभियान

मोदी सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, 55 हजार पदों पर भर्ती शुरु

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे