उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं को मिली मंत्रालय से स्वीकृति, जानिए रूट और किराया

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं को मिली मंत्रालय से स्वीकृति, जानिए रूट और किराया

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में हवाई सेवाओं को स्वीकृति दे दी गई है। हवाई जहाज हेतु हिन्डन-पिथौरागढ़-हिन्डन, देहरादून-पिथौरागढ़-देहरादून, पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर की स्वीकृति दी गयी है। इसी प्रकार सहस्त्रधारा-गौचर-सहस्त्रधारा, सहस्त्रधारा-चिन्यालीसौड़-सहस्त्रधारा, हल्द्वानी-धारचुला-हल्द्वानी एवं हल्द्वानी-हरिद्वार-हल्द्वानी के लिए हैलीकाॅप्टर की सेवाएं भी शामिल हैं। इसके साथ ही, देहरादून-मसूरी-देहरादून, देहरादून-रामनगर-देहरादून, रामनगर-पंतनगर-रामनगर, पंतनगर-नैनीताल-पंतनगर, पंतनगर-अल्मोड़ा-पंतनगर


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में हवाई सेवाओं को स्वीकृति दे दी गई है। हवाई जहाज हेतु हिन्डन-पिथौरागढ़-हिन्डन, देहरादून-पिथौरागढ़-देहरादून, पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर की स्वीकृति दी गयी है। इसी प्रकार सहस्त्रधारा-गौचर-सहस्त्रधारा, सहस्त्रधारा-चिन्यालीसौड़-सहस्त्रधारा, हल्द्वानी-धारचुला-हल्द्वानी एवं हल्द्वानी-हरिद्वार-हल्द्वानी के लिए हैलीकाॅप्टर की सेवाएं भी शामिल हैं।

इसके साथ ही, देहरादून-मसूरी-देहरादून, देहरादून-रामनगर-देहरादून, रामनगर-पंतनगर-रामनगर, पंतनगर-नैनीताल-पंतनगर, पंतनगर-अल्मोड़ा-पंतनगर एवं अल्मोड़ा-पिथौरागढ़-अल्मोड़ा के लिए पवनहंस सेवा को भी स्वीकृति दी गयी है।

इसके लिए एयरक्राफ्ट व हैलीकाॅप्टर के किराए का भी निर्धारण कर दिया गया है। एयरक्राफ्ट के लिए रू. 1500 से रू. 2000 एवं हैलीकाॅप्टर के लिए रू 3000 से रू. 4500 निर्धारित किए गए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे