उत्तराखंड से लगी नेपाल सीमा से घुसपैठ कर सकते हैं आतंकी, सीमा पर अलर्ट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड से लगी नेपाल सीमा से घुसपैठ कर सकते हैं आतंकी, सीमा पर अलर्ट

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने उत्तराखंड सरकार को आगाह किया है कि कुछ विदेशी आतंकी गड़बड़ी फैलाने के लिए नेपाल सीमा से घुसपैठ कर सकते हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पंपोर से फरार दो आतंकियों को पकड़ने के लिए भी उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट किया गया है। खतरों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा तंत्रों के


केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने उत्तराखंड सरकार को आगाह किया है कि कुछ विदेशी आतंकी गड़बड़ी फैलाने के लिए नेपाल सीमा से घुसपैठ कर सकते हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पंपोर से फरार दो आतंकियों को पकड़ने के लिए भी उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट किया गया है। खतरों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा तंत्रों के अलावा पुलिस को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद सीमा पर पुलिस के साथ एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है।

गौरतलब है कि 26 जून को पंपोर में आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस पर हमला कर आठ जवानों को मार दिया था। घटना में शामिल दो आतंकी फरार हो गए। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड डीजीपी को पत्र भेजकर 13 दिन पहले अलर्ट कर दिया था।
प्रदेश की पुलिस ने इस मामले में स्थानीय गुप्तचर एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। इसके अलावा एनआईए ने इनपुट दिया है कि आईएस और लश्करे ताइबा जैसे आतंकी संगठन देश में गड़बड़ी फैलाने के लिए घुसपैठ करा सकते हैं।

एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमांडेंट केसी राना ने बताया एसएसबी हमेशा सीमा पर मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। इन दिनों एसएसबी जवान श्वान दस्ते के साथ सीमा क्षेत्र की निगरानी में लगे हैं।

एसएसबी 57वीं वाहिनी एफ कंपनी प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट गौतम सागर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए सीमा पर सघन पेट्रोलिंग की जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे