हरिद्वार में 2536 घरेलु कनेक्शन देगा हरिद्वार नेचुरल गैस प्राइवेट लिमिटेड

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

हरिद्वार में 2536 घरेलु कनेक्शन देगा हरिद्वार नेचुरल गैस प्राइवेट लिमिटेड

देहरादून/हरिद्वार [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] गेल(गैस एथार्टी ऑफ इंडिया लिमिटेड) और भारत पेट्रोलियम द्वारा हरिद्वार नेचुरल गैस प्राइवेट लिमिटेड को हरिद्वार में सिटी गैस डिपो के लिए अधिकृत किया गया है। हरिद्वार नेचुरल गैस प्राइवेट लिमिटेड(एचएनजीपीएल) द्वारा पहले चरण में 24 जुलाई तक 166 इंच पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया है। दूसरे चरण


देहरादून/हरिद्वार [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] गेल(गैस एथार्टी ऑफ इंडिया लिमिटेड) और भारत पेट्रोलियम द्वारा हरिद्वार नेचुरल गैस प्राइवेट लिमिटेड को हरिद्वार में सिटी गैस डिपो के लिए अधिकृत किया गया है।

हरिद्वार नेचुरल गैस प्राइवेट लिमिटेड(एचएनजीपीएल) द्वारा पहले चरण में 24 जुलाई तक 166 इंच पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया है। दूसरे चरण में 249 इंच पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण होने वाला है। इसके बाद एचएनजीपीएल 2536 पीएनजी(पाइप्ड नेचुरल गैस) का घरेलू कनेक्शन देगा। इस बारे में मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने मंगलवार को सचिवालय में बैठक की।

एचएनजीपीएल के अधिकारियों ने राज्य सरकार को सहयोग देने के लिए आभार जताया। बताया कि हरिद्वार हिल बाईपास के पास स्थित परिवहन विभाग के डिपो में स्टेशन स्थापित करना चाहते हैं। इस स्टेशन से रोडवेज की बसों में सीएनजी(कम्प्रैस्ड नेचुरल गैस) की फीलिंग की जाएगी। पायलट के आधार पर सीएनजी बसें भी खरीदी जा सकती हैं। सिटी गैस स्टेशन के लिए ज्वालापुर, भगवानपुर, चंदनपुर में भूमि की जरूरत बताई। इसके साथ ही ऋषिकेश, देहरादून, मसूरी आदि स्थानों पर कास्केट के माध्यम से सीएनजी की आपूर्ति की जा सकती है। इसके माध्यम से स्वच्छ ईंधन वातावरण बनाया जा सकता है।

बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सचिव वन अरविंद सिंह ह्यांकी, सचिव शहरी विकास राधिका झा, एमडी सिडकुल आर.राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे