गंगोत्री हाईवे बंद होने से फंसे सैंकड़ों यात्री

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

गंगोत्री हाईवे बंद होने से फंसे सैंकड़ों यात्री

उत्तराखंड में बारिश के चलते लगातार हो रहे भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे गंगनानी व हेल्कु गाड के पास बाधित हो गया है। हाईवे बंद होने के कारण सैंकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। इन वाहनों के साथ 500 कांवड़ियों भी फंसे पड़े हैं। जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी 55 किलोमीटर दूर गंगनानी तथा हेल्कु गाड के पास


उत्तराखंड में बारिश के चलते लगातार हो रहे भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे गंगनानी व हेल्कु गाड के पास बाधित हो गया है। हाईवे बंद होने के कारण सैंकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। इन वाहनों के साथ 500 कांवड़ियों भी फंसे पड़े हैं। जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी 55 किलोमीटर दूर गंगनानी तथा हेल्कु गाड के पास 28 जुलाई की शाम को बंद हो गया था। हेल्कु गाड के पास शनिवार को बीआरओ की टीम ने रास्ता तो खोला, लेकिन यहां भी लगातार पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। इससे यहां भी बार-बार हाईवे बाधित हो रहा है, लेकिन इससे अधिक परेशानी गंगनानी में हुए भूस्खलन ने बढ़ा दी है।

शनिवार रात तथा रविवार सुबह एसडीआरएफ, बीआरओ व पुलिस की टीम ने करीब 600 कांवड़ियों को रेस्क्यू किया, लेकिन भूस्खलन होने से बंद हुए हाईवे के कारण गंगनानी बाजार में 500 कांवड़ियों अपने वाहनों के साथ अभी भी फंसे हैं। गंगनानी क्षेत्र में हल्की बारिश होने से बीआरओ को सड़क खोलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इसके बाद भी बीआरओ की टीम मार्ग खोलने में जुटी हुई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे