उत्तराखंड में राहत के बाद आफत बनी बारिश, अब तक 32 की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

उत्तराखंड में राहत के बाद आफत बनी बारिश, अब तक 32 की मौत

उत्तराखंड में शुरुआत में तो बारिश राहत लेकर आई औऱ लोगों को गर्मी और उमस से मुक्ति मिली लेकिन यही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। खासकर कुमाऊं मंडल में हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। लगातार हो रही बारिश से पर्वतीय क्षेत्र के आधा दर्जन मार्ग भूस्खलन


उत्तराखंड में शुरुआत में तो बारिश राहत लेकर आई औऱ लोगों को गर्मी और उमस से मुक्ति मिली लेकिन यही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। खासकर कुमाऊं मंडल में हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। लगातार हो रही बारिश से पर्वतीय क्षेत्र के आधा दर्जन मार्ग भूस्खलन के चलते बंद हो गए हैं। बागेश्वर जिले के कफलखेत में तो बारिश के दौरान मलबा गिरने से मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में बारिश, तूफान व भूस्खलन से अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं नैनीताल के कालाढूंगी से खबर है कि उदयपुरी गांव निवासी मोहनलाल के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि एक मवेशी की मौके पर मौत हो गई। हल्द्वानी-रामनगर व हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर नालों के उफान के चलते कई घंटे यातायात बाधित रहा। पिथौरागढ़ जिले में आधा दर्जन सड़कें बंद है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे