हरीश रावत बोले- ‘मैं भूतपूर्व मुख्यमंत्री नहीं बल्कि बर्खास्त सीएम हूं

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

हरीश रावत बोले- ‘मैं भूतपूर्व मुख्यमंत्री नहीं बल्कि बर्खास्त सीएम हूं

उत्तराखंड सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन को लेकर हरीश रावत अब जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर पहुंच गए हैं। लोकतंत्र बचाओ पदयात्रा के दौरान रूड़की पहुंचे हरीश रावत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई बताए मेरा गुनाह क्या है। उन्होंने कहा कि ‘मैं भूतपूर्व मुख्यमंत्री नहीं


हरीश रावत बोले- ‘मैं भूतपूर्व मुख्यमंत्री नहीं बल्कि बर्खास्त सीएम हूंउत्तराखंड सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन को लेकर हरीश रावत अब जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर पहुंच गए हैं। लोकतंत्र बचाओ पदयात्रा के दौरान रूड़की पहुंचे हरीश रावत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई बताए मेरा गुनाह क्या है। उन्होंने कहा कि ‘मैं भूतपूर्व मुख्यमंत्री नहीं बल्कि बर्खास्त सीएम हूं। (पढ़ें-हरीश रावत के काफिले पर पथराव, दिखाए काले झंडे)

रावत ने कहा कि मुझे आवाम ने नहीं हटाया बल्कि मियां मोदी ने मेरा सिर काटा है’। उन्होंने कहा कि केंद्र को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा था कि राज्य तरक्की कर रहा है। इस दौरान उन्होंने बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने किसी के खाते में 15-15 लाख नहीं डलवाए लेकिन कुछ लोगों को 25-25 करोड़ जरूर दे दिए हैं। (पढ़ें-मुख्यमंत्री के सवाल पर बोले निशंक, जिम्मेदारी मिलेगी तो निभाएंगे)

हरीश रावत ने कहा कि मेरा गुनाह केवल इतना था कि मैं प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहा था। जिस बजट को केंद्र ने एक अध्यादेश के तहत समाप्त कर दिया।  उस बजट में गरीब का सपना संजोया गया था। रुड़की में गंगनहर को वाटर स्पोर्ट्स वेन्यू में तब्दील कर वर्ष 2018 में राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स आयोजित करने की योजना बनाई गई थी। (पढ़ें-BJP का बस चले तो ये लोग हत्या करने पर उतारु हो जाएं : इंदिरा)

उत्तरप्रदेश से एमओयू साइन कर रुड़की से मोहम्मदपुर तक आस्था पथ का निर्माण, ऋषिकेश, हरिद्वार के लिए मेट्रो की योजना और सिविल लाइंस के लोगों को उनकी जमीनों के मालिकाना हक जैसी योजनाएं तैयार की गई थी। लेकिन केंद्र ने योजनाओं को लिखते-लिखते मेरे हाथ से कलम छीन लिया। (पढ़ें-“कांग्रेस मुक्त भारत, चाहते हैं मोदी तो चुनाव लड़ें, हम तैयार हैं”) उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि क्या केंद्र की हुकूमत यह तय करेगी प्रदेश में कौन सत्ता चलाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे