जंगलों की आग बुझाने में जुटे वायुसेना के MI-17 हैलिकॉप्टर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

जंगलों की आग बुझाने में जुटे वायुसेना के MI-17 हैलिकॉप्टर

उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए अब हैलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है। भारतीय वायुसेना के दो हेैलिकॉप्टर नैनीताल और पौड़ी में आग पर काबू पाने में जुट गए हैं। इससे पहले शनिवार को सचिवालय में राज्यपाल डा.कृष्ण कांत पाल ने राज्य में वनाग्नि की घटनाओं पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम


जंगलों की आग बुझाने में जुटे वायुसेना के MI-17 हैलिकॉप्टरउत्तराखंड में जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए अब हैलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है। भारतीय वायुसेना के दो हेैलिकॉप्टर नैनीताल और पौड़ी में आग पर काबू पाने में जुट गए हैं। इससे पहले शनिवार को सचिवालय में राज्यपाल डा.कृष्ण कांत पाल ने राज्य में वनाग्नि की घटनाओं पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए कहा था जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए जिलाधिकारी जितने भी संसाधन आवश्यक समझते हैं, उन्हें जुटा लें।

राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार का सिस्टम बना लिया जाए कि वनाग्नि की सूचनाएं तत्काल मिलें और उन पर तुरंत कार्यवाही भी सुनिश्चित कर ली जाए। आपदा से संबंधित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को जिले में इन्सीडेंट रेसपान्स सिस्टम के अनुसार सक्रिय कर दिया जाए। जिलों में कन्ट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हों। जिलाधिकारी सभी विभागों में समन्वय स्थापित करें। जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। ग्राम पंचायतों, युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों व स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे