ICC टेस्ट रैंकिंग | टीम इंडिया नंबर एक पर बरकरार लेकिन विराट कोहली को भारी नुकसान

  1. Home
  2. Sports

ICC टेस्ट रैंकिंग | टीम इंडिया नंबर एक पर बरकरार लेकिन विराट कोहली को भारी नुकसान

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार के बावजूद भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना नंबर-1 स्थान बरकरार रखा है। भारत के 116 रेटिंग अंक हैं, जबकि न्यूजीलैंड के 110 अंक हैं। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 108 अंक हैं। मंगलवार को जारी आईसीसी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में


ICC टेस्ट रैंकिंग | टीम इंडिया नंबर एक पर बरकरार लेकिन विराट कोहली को भारी नुकसान

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट)  न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार के बावजूद भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना नंबर-1 स्थान बरकरार रखा है। भारत के 116 रेटिंग अंक हैं, जबकि न्यूजीलैंड के 110 अंक हैं। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 108 अंक हैं।

मंगलवार को जारी आईसीसी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में कोहली का दूसरा स्थान बना हुआ है। कोहली इस सीरीज में दो मैचों की चार पारियों में केवल 38 रन ही बना पाए थे।

क्राइस्टचर्च टेस्ट के बाद विराट कोहली की नंबर दो की रैंकिंग तो बरकरार रही, लेकिन उन्हें 20 अंकों का नुकसान हुआ है। वह सीरीज के पहले टेस्ट के बाद 906 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए थे लेकिन अब दूसरे टेस्ट के बाद उनके खाते में 886 अंक हैं।

न्यूजीलैंड दौरे से पूर्व विराट कोहली 928 अंकों के साथ नंबर-1 पर थे लेकिन अब दौरा खत्म होने के बाद वह 886 अकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं यानी इस दौरान उन्होंने न सिर्फ नंबर-1 की बादशाहत गंवाई, बल्कि 42 अकों का नुकसान भी हुआ।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (911) पहले स्थान पर बरकरार हैं। रैंकिंग में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टाम ब्लंडेल,  पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को सबसे ज्यादा फायदा हुआ।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा और वह चौथे स्थान पर खिसक गए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्नुस लाबुशेन तीसरे स्थान पर आ गए. इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे, जबकि मयंक अग्रवाल 10वें से 11वें स्थान पर फिसल गए। चेतेश्वर पुजारा सातवें और अजिक्य राहणे नौवें स्थान पर है।

गेंदबाजों में मैन आफ द सीरीज टिम साउदी शीर्ष पांच में पहुंच गए। उन्होंने रैंकिंग में दो स्थान का सुधार किया और चौथे स्थान पर काबिज हो गये हैं। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट चार-चार स्थानों के सुधार के साथ क्रमश: सातवें और नौवें स्थान पर आ गए।

Youtube  http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे