पांच राज्यों में सितम ढाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  1. Home
  2. Country

पांच राज्यों में सितम ढाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन से चार दिन महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा राज्य में जबरदस्त लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। रविवार को देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया । वहीं


मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन से चार दिन महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा राज्य में जबरदस्त लू चलने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। रविवार को देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया । वहीं महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार तापमान का रिकॉर्ड रखे जाने की शुरुआत से लेकर अब तक मार्च 2017 दूसरा सबसे गर्म महीना रहा है। इसकी बड़ी वजह ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन है, जिसकी वजह से ग्लोबल वार्मिंग में इजाफा हो रहा है।

गर्मी से बचने के लिए करें ये उपाय

– घर से निकलते समय सिर पर कपड़ा बांधकर चलें
– घर से ठंडा पानी पीकर निकलें
– साथ में ग्लूकोज या अन्य ठंडा पेय पदार्थ रखें
– बैचेनी होने पर थोड़ी देर छांव में बैठकर आराम करें
– सन ग्लास पहनकर धूप में निकलें
– खुले में बिकने वाले पदार्थों के सेवन से बचें

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे