अगर दिल्ली विश्वविद्यालय में चाहते हैं दाखिला तो पढ़ें ये खबर

  1. Home
  2. Country

अगर दिल्ली विश्वविद्यालय में चाहते हैं दाखिला तो पढ़ें ये खबर

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिले की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। परास्नातक (पीजी कोर्स) के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई और एमफिल तथा पीएचडी के लिए 20 मई से शुरू होगी। डीयू की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि दाखिले के लिए पंजीकरण पूरी तरह ऑनलाइन


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिले की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। परास्नातक (पीजी कोर्स) के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई और एमफिल तथा पीएचडी के लिए 20 मई से शुरू होगी।

डीयू की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि दाखिले के लिए पंजीकरण पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया से होंगे। सभी श्रेणियों और कोटे के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी यही नियम लागू होगा।

पंजीकरण से संबंधित सभी जानकारियां दाखिला पोर्टल के बुलेटिन पर दी जाएंगी। यह ऑनलाइन डाउनलोड होने वाले फार्म में मिल जाएंगी।

अभ्यर्थियों को दाखिले से संबंधित जानकारी देने के लिए डीयू ओपन डेज का आयोजन 21 से 29 मई तक करेगा। रविवार को ओपन डेज नहीं होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस के गेट नंबर चार के पास स्थित कॉन्फ्रेंस सेंटर में ओपन डेज का आयोजन किया जाएगा। ओपन डेज सेशन में दाखिले मामलों के विशेषज्ञ और छात्र अधिष्ठाता छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब देंगे। यहां दाखिले के पंजीकरण, दाखिला प्रक्रिया, शेड्यूल और दाखिले से जुड़ी अन्य जानकारियां छात्रों को दी जाएंगी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे