PF से जुड़ी अहम ख़बर, बेईमानी नहीं कर पाएंगी आपकी कंपनी

  1. Home
  2. Dehradun

PF से जुड़ी अहम ख़बर, बेईमानी नहीं कर पाएंगी आपकी कंपनी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अब यदि आपकी कंपनी अपने हिस्से का पीएफ आपके खाते में जमा नहीं करा रही है तो इसकी सूचना आपको सीधे मिलेगी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कंपनी की तरफ से निर्धारित समय में पीएफ जमा नहीं कराए जाने की सूचना सदस्यों को देगा। ईपीएफओ मौजूदा समय में रजिस्टर्ड खाताधारक सदस्यों को


PF से जुड़ी अहम ख़बर, बेईमानी नहीं कर पाएंगी आपकी कंपनी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अब यदि आपकी कंपनी अपने हिस्से का पीएफ आपके खाते में जमा नहीं करा रही है तो इसकी सूचना आपको सीधे मिलेगी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कंपनी की तरफ से निर्धारित समय में पीएफ जमा नहीं कराए जाने की सूचना सदस्यों को देगा।

ईपीएफओ मौजूदा समय में रजिस्टर्ड खाताधारक सदस्यों को एसएमएस / ई-मेल से उसके खाते में जमा की गई राशि के बारे में सूचना देता है। ईपीएफओ ने एक बयान में कहा, ‘जिन सदस्यों को खाते में अंशदान जमा नहीं होता उन्हें सूचना नहीं मिल पाती है। इसमें अधिक पारदर्शिता लाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि सदस्यों (जिनका यूनिवर्सल खाता संख्या में मोबाइल नंबर/ई-मेल दर्ज है) को उनकी कंपनी की तरफ से निर्धारित समय में अंशदान जमा नहीं किए जाने के बारे में सूचित किया जाएगा।’

PF से जुड़ी अहम ख़बर, बेईमानी नहीं कर पाएंगी आपकी कंपनी

बयान के अनुसार सभी सदस्यों को उनके खाते में जमा की सूचना ऑनलाइन ई-पासबुक और उमंग मोबाइल एप के साथ ही मिस कॉल सेवा के जरिये भी उपलब्ध होगी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे