अच्छी ख़बर | अब साल में दो बार होंगे NEET और JEE के एग्जाम

  1. Home
  2. Good News

अच्छी ख़बर | अब साल में दो बार होंगे NEET और JEE के एग्जाम

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) और जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) को साल में दो बार कराए जाने को हरी झंडी दे दी है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NAT), नीट (NEET), जेईई मेंस (JEE Mains) और नेट (NET) का


नई दिल्ली  (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) और जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) को साल में दो बार कराए जाने को हरी झंडी दे दी है।

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी (NAT), नीट (NEET), जेईई मेंस (JEE Mains) और नेट (NET) का आयोजन कराएगी। इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इन परीक्षाओं का आयोजन कराती थी।

जावड़ेकर ने बताया कि भारत की परीक्षा प्रणाली को विदेशों की तरह पारदर्शी बनाने के लिए सभी परीक्षाओं को कंप्‍यूटर के जरिए लेने का निर्णय लिया गया है। उन्‍होंने बताया कि पाठ्यक्रम, फीस और भाषाओं में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्‍नों के पैटर्न में भी किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। उन्‍होंने कहा कि नीट में 13 लाख स्टूडेंट्स होते हैं, जबकि जेईई में 12 लाख और सीमैट में 1 लाख छात्र बैठते हैं।

मानव संसाधन विकास मंत्री ने बताया कि नेट की परीक्षा साल में एक बार दिसंबर में होगी। वहीं जेईई मेन्स की परीक्षा साल में दो बार होगी। नीट की परीक्षा भी फरवरी और मई में दो बार होगी, दोनों परीक्षाओं में से बेस्ट स्कोर के आधार पर एडमिशन होगा।

जावड़ेकर ने बताया कि कंप्‍यूटर केंद्रों की घोषणा जल्द होगी। परीक्षा के दौरान इस बात का भी ध्‍यान रखा जाएगा कि छात्र अपने नजदीकी केंद्रों पर एग्जाम दे सकें।

हर एग्जाम चार-पांच दिनों तक होगा। छात्रों के पास परीक्षा की तारीख चुनने की सुविधा होगी। एग्जाम इंटरनेशनल स्तर के होंगे। परीक्षा के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कोई छात्र अगर परीक्षा की तारीख मिस करता है तो उसे दूसरा चांस भी मिल सकता है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

लोक गायिका कबूतरी देवी का निधन, समय पर मिलता हैलिकॉप्टर तो बच सकती थी जान

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे