घबराया हुआ है पाकिस्तान, इमरान खान बोले- ‘‘एक और स्ट्राइक’’ कर सकती है मोदी सरकार

  1. Home
  2. Country

घबराया हुआ है पाकिस्तान, इमरान खान बोले- ‘‘एक और स्ट्राइक’’ कर सकती है मोदी सरकार

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत में आम चुनाव संपन्न होने तक भारत-पाकिस्तान संबंध तनावपूर्ण बने रहेंगे और उन्हें पूर्वी पड़ोसी से ‘एक और दुस्साहस’ की आशंका है। पुलवामा में पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 14 फरवरी के आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़


घबराया हुआ है पाकिस्तान, इमरान खान बोले- ‘‘एक और स्ट्राइक’’ कर सकती है मोदी सरकार

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत में आम चुनाव संपन्न होने तक भारत-पाकिस्तान संबंध तनावपूर्ण बने रहेंगे और उन्हें पूर्वी पड़ोसी से ‘एक और दुस्साहस’ की आशंका है। पुलवामा में पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 14 फरवरी के आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

खान ने कहा कि युद्ध की छाया अब भी पाकिस्तान और भारत पर मंडरा रही है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आम चुनावों से पहले ‘‘एक और दुस्साहस’’ कर सकती है। ‘डॉन’ ने खान के हवाले से बताया, ‘खतरा अभी टला नहीं है। भारत में आगामी आम चुनावों तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रहेगी। हम भारत की ओर से किसी भी तरह के आक्रमण रोकने के लिए पहले से ही तैयार हैं।’

आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमान इसी साल  26 फरवरी को पीओके और पाकिस्तान के बालाकोट में तड़के  दाखिल हुए और स्थित जैश के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले कर इन्हें ध्वस्त कर दिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे