देखें तस्वीरें | सेना को मिले 423 जांबाज अफसर

  1. Home
  2. Image Gallery

देखें तस्वीरें | सेना को मिले 423 जांबाज अफसर

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड से देश के 423 जेंटलमेंट कैडेट पासआउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए। शनिवार को आईएमए के चेटवुड बिल्डिंग के ड्रिल स्क्वॉयर में आर्मी बैंड की धुन पर 140 रेगुलर, 123 टेक्निकल और 25 यूईएस कोर्स के 490 कैडेट कदमताल के साथ पहुंचे। इस दौरान आर्मी


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड से देश के 423 जेंटलमेंट कैडेट पासआउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए।

शनिवार को आईएमए के चेटवुड बिल्डिंग के ड्रिल स्क्वॉयर में आर्मी बैंड की धुन पर 140 रेगुलर, 123 टेक्निकल और 25 यूईएस कोर्स के 490 कैडेट कदमताल के साथ पहुंचे। इस दौरान आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत बतौर रिव्यूइंग अफसर शामिल हुए। थल सेनाध्यक्ष ने परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली। इससे पहले कैडेटों ने परेड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों का मन मोहा।

ड्रिल स्क्वॉयर पर कदमताल करते हुए 423 भारतीय और मिश्र राष्ट्रों के 67 जेंटलमैन कैडेट्स ने अंतिम पग पार किया। इसके साथ ही वह भारतीय सेना की मुख्यधारा में शामिल हो गए।

नीचे देखिए तस्वीरें-

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे