मसूरी पहुंचे मोदी, प्रशिक्षु IAS अफसरों के साथ खिंचवाई ग्रुप फोटो

  1. Home
  2. Image Gallery

मसूरी पहुंचे मोदी, प्रशिक्षु IAS अफसरों के साथ खिंचवाई ग्रुप फोटो

मसूरी (देहरादून) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को मसूरी पहुंच गए हैं। वायुसेना के विशेष विमान से मोदी पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से हेलिकॉप्टर से मसूरी पहुंचे। मसूरी पहुंचने के बाद पीएम मोदी वहां एलबीएस अकादमी पहुंचे। वहां पोलो ग्राउंड हेलिपैड पर अकादमी की निदेशक उपमा चौधरी के


मसूरी (देहरादून) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को मसूरी पहुंच गए हैं। वायुसेना के विशेष विमान से मोदी पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से हेलिकॉप्टर से मसूरी पहुंचे।

मसूरी पहुंचने के बाद पीएम मोदी वहां एलबीएस अकादमी पहुंचे। वहां पोलो ग्राउंड हेलिपैड पर अकादमी की निदेशक उपमा चौधरी के नेतृत्व में पीएम का स्वागत किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री का एलबीएस अकादमी में 92वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु आईएएस अफसरों के साथ ग्रुप फोटो सेशन हुआ। मसूरी पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और सरदार पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया।

वह शुक्रवार को एलबीएस में नए ऑडिटोरियम का शिलान्यास करेंगे। सुबह साढ़े 9 बजे यहां बने नए ऑडिटोरियम का शिलान्यास होना है। इस दौरान प्रधानमंत्री हम होंगे कामयाब फिल्म भी देखेंगे।

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे