एक लाख लोगों को नोटिस भेजेगा आयकर विभाग, जानिए क्यों ?

  1. Home
  2. Country

एक लाख लोगों को नोटिस भेजेगा आयकर विभाग, जानिए क्यों ?

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] आयकर विभाग के सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार आयकर विभाग एक लाख ऐसी एंटिटी या इंडिविजुअल्स को नोटिस जारी करेगी, जिन्होंने देश में नोटबंदी के बाद बड़ी मात्रा में कैश जमा कराया था, साथ ही जिन करदाताओं की टैक्स रिटर्न विस्तृत जांच के लिए चुनी गई है।


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] आयकर विभाग के सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार आयकर विभाग एक लाख ऐसी एंटिटी या इंडिविजुअल्स को नोटिस जारी करेगी, जिन्होंने देश में नोटबंदी के बाद बड़ी मात्रा में कैश जमा कराया था, साथ ही जिन करदाताओं की टैक्स रिटर्न विस्तृत जांच के लिए चुनी गई है। यह नोटिस इसी हफ्ते से भेजने शुरू कर दिये जाएंगे।

जागरण की खबर के अऩुसार पहली किश्त में उन 70,000 एंटिटी को नोटिस भेजा जाएगा जिन्होंने बैंकों में 50 लाख या उससे ज्यादा कैश जमा किया था, लेकिन आयकर रिटर्न फाइल या विभाग के सवालों के जवाब  नहीं दिये। यह नोटिस आयकर के सेक्शन 142 (1) के तहत जारी किये जाएंगे। इसी तरह करीब 30,000 नोटिस उन लोगों को जारी किये जाएंगे जिनके पुरानी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को देखते हुए जमा राशि और टैक्स रिटर्न में भारी अंतर होगा।

नोटबंदी के बाद करीब 20,572 टैक्स रिटर्न को विभाग ने जांच के लिए चुना है। शेष जांच के नोटिस समय के साथ-साथ भेजे जाएंगे। इस कार्यवाही के तहत टैक्स अधिकारी अगले महीने से उन इंडिविजुअल्स को नोटिस भेजेंगे जिन्होंने नोटबंदी के बाद से 25 लाख से 50 लाख रुपये तक जमा किये हैं। यह गतिविधियां ऑपरेशन क्लीन मनी का ही हिस्सा है। यह इस साल जनवरी में कालेधन पर रोकथाम लगाने के उदेश्य से शुरू किया गया था।

आधिकारिक डेटा के मुताबिक 17,73 लाख संदिग्ध मामले सामने आए हैं, इनमें 3.68 लाख करोड़ रुपयों का पता लगा लिया गया है जो कि 23.22 लाख बैंक खातों में नोटबंदी के बाद जमा किये गये थे। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे