बढ़ाई गई मस्जिदों के इमामों की सैलरी, अब हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये

  1. Home
  2. Country

बढ़ाई गई मस्जिदों के इमामों की सैलरी, अब हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने बोर्ड के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में कहा कि इमामों की सैलरी 10 हजार से बढ़ाकर अब 18 हजार रुपये होगी।फरवरी से उन्हें बढ़ी हुई सैलरी मिलने लगेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में वक्फ बोर्ड करीब 300 मस्जिदों के इमामों को


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने बोर्ड के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में कहा कि इमामों की सैलरी 10 हजार से बढ़ाकर अब 18 हजार रुपये होगी।फरवरी से उन्हें बढ़ी हुई सैलरी मिलने लगेगी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में वक्फ बोर्ड करीब 300 मस्जिदों के इमामों को सैलरी देता है । इन तीन सौ मस्जिदों के मोअज्जिन को 16000 रुपये सैलरी मिलेगी। वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इस समय मिनिमम वेज भी बढ़कर 14 हजार हो गया है । इसके अलावा दिल्ली में करीब 1500 मस्जिदें ऐसी हैं, जहां पर वक्फ बोर्ड का डायरेक्ट कंट्रोल नहीं है और इन मस्जिदों में वक्फ बोर्ड की कमिटी नहीं है।

वक्फ बोर्ड ने यह भी फैसला लिया है कि इन 1500 मस्जिदों के इमामों को अब 14000 रुपये सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे और मोअज्जिन को 12000 रुपये मिलेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार वक्फ बोर्ड के फैसलों के साथ है। सरकार वक्फ बोर्ड की बेहतरी के लिए हर संभव मदद करेगी।  अमानतुल्लाह खान ने कहा कि पहले वक्फ बोर्ड को प्राइवेट प्रॉपर्टी की तरह चलाया जाता था।

अब वक्फ बोर्ड मुस्लिम समाज, गरीबों और यतीमों की मदद के लिए तमाम तरह के कार्यक्रम चला रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टीज से अवैध कब्जे हटाए जाएं और इन प्रॉपर्टीज का इस्तेमाल गरीबों के लिए होना चाहिए। इन प्रॉपर्टीज पर स्कूल, अस्पताल बनाए जाएंगे और इनको बनाने का खर्चा दिल्ली सरकार देगी।

 Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे