BJP-कांग्रेस के बीच कांटे की है टक्कर, निर्दलीय और BSP बनेंगे किंगमेकर !

  1. Home
  2. Dehradun

BJP-कांग्रेस के बीच कांटे की है टक्कर, निर्दलीय और BSP बनेंगे किंगमेकर !

उत्तराखंड में 15 फरवरी को मतदान के साथ ही सभी उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है। सभी को बेसब्री से इंतजार है 11 मार्च का जब चुनावी नतीजे घोषित होंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस


BJP-कांग्रेस के बीच कांटे की है टक्कर, निर्दलीय और BSP बनेंगे किंगमेकर !

उत्तराखंड में 15 फरवरी को मतदान के साथ ही सभी उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है। सभी को बेसब्री से इंतजार है 11 मार्च का जब चुनावी नतीजे घोषित होंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अपनी – अपनी जीत का दावा कर रही हैं लेकिन इस बार की चुनावी तस्वीर कुछ और ही कहानी कह रही है।

BJP-कांग्रेस के बीच कांटे की है टक्कर, निर्दलीय और BSP बनेंगे किंगमेकर !

उत्तराखंड में ये पहली बार है जब बड़ी संख्या में नेताओं, विधायकों ने चुनाव से ऐन पहले पाला बदलते हुए दल-बदल किया। इसके साथ ही इस बार टिकट की आस लगाए बैठे ऐसे नेताओं की संख्या भी अच्छी खासी है जो पार्टी से बगावत कर निर्दलीय मैदान में ताल ठोक रहे हैं। भाजपा में ऐसे बागियों की संख्या करीब डेढ़ दर्जन है तो कांग्रेस में दो दर्जन के करीब।

बागियों की बड़ी संख्या में मैदान में होने से कई सीटों पर इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के साथ ही बागी भी तगड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। साथ ही करीब आधा दर्जन सीटें ऐसी भी हैं जहां पर बसपा के हाथी की चाल मजबूत नजर आ रही है।

ये सब स्थितियां बताती है कि इस बार किसी भी दल के लिए 36 सीटों के जादुई आंकड़े को छूना इतना आसान नहीं होगा। मतलब साफ है कि पिछले चुनाव की तरह एक बार फिर निर्दलीय और बसपा जैसे छोटे दल किंग मेकर की भूमिका में आ सकते हैं।

इन सीटों पर चौंका सकती है बसपा, बिगाड़ सकती है सत्ता की चाल

एक नजर 2012 के चुनावी नतीजों पर – 2012 में तीसरी विधानसभा विधानसभा के चुनाव हुए और मतदाताओं ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को नकारते हुए कांग्रेस को बढ़त दी। चुनाव नतीजों के तुरंत बाद 70 सदस्यों की विधानसभा की तस्वीर कुछ इस तरह थी।

कुल सीट: 70

कांग्रेस- 32 विधायक

बीजेपी- 31 विधायक

बसपा- 3 विधायक

यूकेडी- 1 विधायक

निर्दलीय- 3 विधायक

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे