बारिश ने धुला इंडिया-ऑस्ट्रेलिया दूसरा T20, टीम इंडिया को हुआ ये बड़ा नुकसान

  1. Home
  2. Sports

बारिश ने धुला इंडिया-ऑस्ट्रेलिया दूसरा T20, टीम इंडिया को हुआ ये बड़ा नुकसान

मेलबर्न (उत्तराखंड पोस्ट) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टी-20 मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा। इसके साथ ही भारत की लगातार 7 टी-20 सीरीज जीतने के बाद अजेय रहने की दौड़ यहीं खत्म हो गई क्योंकि तीन मैचों की इस सीरीज को भारत अब बराबर ही कर सकता है, जीत नहीं सकता।


मेलबर्न (उत्तराखंड पोस्ट) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टी-20 मुकाबला  बारिश के कारण बेनतीजा रहा। इसके साथ ही भारत की लगातार 7 टी-20 सीरीज जीतने के बाद अजेय रहने की दौड़ यहीं खत्म हो गई क्योंकि तीन मैचों की इस सीरीज को भारत अब बराबर ही कर सकता है, जीत नहीं सकता। सीरीज का आखिरी मैच 25 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 132 रन बनाए। बारिश के कारण आखिरी ओवर का खेल नहीं हो पाया। खेल रुकने के समय पर एंड्रयू टाई (12 रन) और बेन मैकडरमॉट (32 रन) क्रीज पर मौजूद थे।

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू नहीं हो पाई और भारत को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 19 ओवर में 137 रनों का टारगेट मिला। मैच दोबारा शुरू होने वाला था, उससे पहले ही बारिश शुरु हो गई और मैच नहीं हो पाया।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली थी।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे