भारत ने बांग्लादेश को 17 रनों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

  1. Home
  2. Sports

भारत ने बांग्लादेश को 17 रनों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) कप्तान रोहित शर्मा (89 )और सुरेश रैना (47) की शानदार पारियों के बाद ऑफ ब्रेक बॉलर वाशिंगटन सुंदर की बेहतरीन गेंदबाजी (22 रन देकर तीन विकेट) की बदौलत टीम इंडिया ने आज यहां निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 सीरीज के मुकाबले में बांग्लादेश को 17 रन से हरा दिया। इस जीत के


भारत ने बांग्लादेश को 17 रनों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) कप्‍तान रोहित शर्मा (89 )और सुरेश रैना  (47) की शानदार पारियों के बाद ऑफ ब्रेक बॉलर वाशिंगटन सुंदर की बेहतरीन गेंदबाजी (22 रन देकर तीन विकेट) की बदौलत टीम इंडिया ने आज यहां निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 सीरीज के मुकाबले में बांग्‍लादेश को 17 रन से हरा दिया। इस जीत के सहारे टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में स्‍थान बना लिया है।

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 20 ओवर में जीतने के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन बांग्लादेश की टीम 159 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 20 ओवर में 176 रन बनाए।

भारत ने बांग्लादेश को 17 रनों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

टीम इंडिया की ओर वॉशिंगटन सुंदर ने जीत की  नींव रखी। उन्होंने शुरुआती 3 विकेट  लेकर बांग्लादेश की टीम को संकट में डाल दिया। जवाब में बांग्‍लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना पाई। मुशफिकुर रहीम ने अकेले संघर्ष करते हुए सर्वाधिक नाबाद 72 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन एक बार फिर से मुश्फिकुर रहीम ने बनाए। उन्होंने 55 बॉल में 72 रन बनाए।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे