रोमांचक मुकाबले में भारत ने अंग्रेजों को दी मात, युवराज बने ‘मैन ऑफ द मैच’

  1. Home
  2. Sports

रोमांचक मुकाबले में भारत ने अंग्रेजों को दी मात, युवराज बने ‘मैन ऑफ द मैच’

भारत ने कटक में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में अंग्रेजों को 15 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त लेने के साथ ही सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 382 रनों का विशाल


रोमांचक मुकाबले में भारत ने अंग्रेजों को दी मात, युवराज बने ‘मैन ऑफ द मैच’

भारत ने कटक में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में अंग्रेजों को 15 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त लेने के साथ ही सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 382 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था लेकिन इंग्लैंड की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 366 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने 82, जोए रूट ने 54, मोईन अली ने 55 और कप्तान इयॉन मॉर्गन ने सबसे अधिक 102 रन बनाए। भारत की ओर से आर अश्विन ने तीन, जसप्रित बुमराह ने दो और भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।

रोमांचक मुकाबले में भारत ने अंग्रेजों को दी मात, युवराज बने ‘मैन ऑफ द मैच’

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। लोकेश राहुल (5), शिखर धवन (11) और कप्तान कोहली (8) पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद युवराज और धोनी की अनुभवी जोड़ी ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए टीम को मजबूती प्रदान की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 38.2 ओवरों में 6.67 की औसत से 256 रन जोड़े। यह एकदिवसीय क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए अभी तक की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। रनों का सूखा झेल रहे युवराज सिंह के शानदार 150 और धोनी के 134  रनों की पारी की बदौलात भारत को 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 381 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। युवराज को शानदार 150 रनों की पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे