एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, 8 विकेट से दी मात

  1. Home
  2. Sports

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, 8 विकेट से दी मात

दुबई (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एशिया कप-2018 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान को 43.1 ओवरों में सिर्फ 162 रनों पर समेट दिया। इसके बाद छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर 164 रन बनाते हुए 8 विकेट से


दुबई (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एशिया कप-2018 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान को 43.1 ओवरों में सिर्फ 162 रनों पर समेट दिया। इसके बाद छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर 164 रन बनाते हुए 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की।

भारत की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी करते हुए जीत की आधारशिला रखी। इनके बाद दिनेश कार्तिक (31) और अंबाती रायुडू (31) ने शानदार बल्लेबाजी कर मैच भारत की झोली में डाल दिया।

भारत की तरफ से दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई। रोहित ने अर्धशतकीय पारी के दौरान 39 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। शिखर धवन ने भी 46 रन की शानदार पारी खेली।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आए। पाकिस्तान ने भारतीय टीम को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया। शोएब मलिक (43) और बाबर आजम (47) को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज टिककर सामना नहीं कर सका।  (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे