SA के खिलाफ भारत की जीत, 28 रन से जीता मैच

  1. Home
  2. Sports

SA के खिलाफ भारत की जीत, 28 रन से जीता मैच

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में शिखर धवन की तेज तर्रार पारी और बाद में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने 203 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में अफ्रीका ने


SA के खिलाफ भारत की जीत, 28 रन से जीता मैच

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में शिखर धवन की तेज तर्रार पारी और बाद में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने 203 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में अफ्रीका ने 8 विकेट खो दिए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में 5 विकेट लिए। उनके आखिरी ओवर में लगातार 3 विकेट गिरे। टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 39 बॉल में 72 रन बनाए। उन्होंने इसमें 10 चौके और 2 छक्के लगाए। शिखर के अलावा मनीष पांडे ने नाबाद 29 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से जूनियर डाला ने 2 विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीकी पारी की शुरुआत जोन-जोन सम्ट्स और रीजा हेंड्रिक्स ने की। तीसरे ओवर में अफ्रीका को पहला झटका लगा। 14 रन बनाकर जो जो स्मट्स आउट हुए। उन्हें भुवनेश्वर की गेंद पर शिखर धवन ने कैच किया। इसके बाद क्रीज पर आए टीम के कप्तान जेपी ड्यूमिनी एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। 3 रन बनाकर वह भी भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद खेलने आए डेविड मिलर भी ज्यादा टिक नहीं सके। वह 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फरहान बेहादीन ने रीजा हेंड्रिक्स के साथ मिलकर अफ्रीका को संकट से उबारा। इस बीच हेंड्रिक ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई।

चहल की गेंद पर बेहादरीन 39 रनों पर आउट हुए। बेहादरीन के बाद हेंड्रिक्स भी 70 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सभी की उम्मीदें क्लासेन से थी। लेकिन वह भी बहुत जल्दी आउट हो गए। जल्दी रन बनाने के दबाव में अफ्रीका ने जल्दी जल्दी विकेट गंवा दिए। 8 विकेट पर दक्षिण अफ्रीका ने 158 रन बना लिए हैं। क्रीज पर एंडिले फेहलुकवायो और पीटरसन खेल रहे हैं।

SA के खिलाफ भारत की जीत, 28 रन से जीता मैच

इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जितनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, अफ्रीकी टीम ने उतनी ही खराब फील्डिंग और गेंदबाजी की। टीम इंडिया की ओर से इस पारी में कुल 20 चौके और 7 छक्के लगाए गए। वहीं अफ्रीकी क्षेत्ररक्षणों ने इस मैच में 4 कैच छोड़े। इनमें शिखर धवन, विराट कोहली और मनीष पांडे के कैच शामिल हैं। अफ्रीकी गेंदबाजों ने ने इस छोटे से फॉर्मेट में भी 11 अतिरिक्त रन दिए।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे