भारत ने 5वें वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से दी मात, रचा इतिहास

  1. Home
  2. Sports

भारत ने 5वें वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से दी मात, रचा इतिहास

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारत ने 5वे वनडे में साउथ अफ्रीका को 73 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है और एक नया इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है जब भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में हराया हो। बीते 25 सालों में भारत ने मेजबान टीम की सरजमीं


भारत ने 5वें वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से दी मात, रचा इतिहास

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारत ने 5वे वनडे में साउथ अफ्रीका को 73 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है और एक नया इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है जब भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में हराया हो। बीते 25 सालों में भारत ने मेजबान टीम की सरजमीं पर पहली बार कोई वनडे सीरीज अपने नाम की है। भारत ने इस मैच में मेजबान टीम को 275 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 201 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने यह मैच 73 रन से अपने नाम  की।

अब 6 मैच की इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया मेजबान टीम से 4-1 से आगे है और उसने सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। भारत की ओर से इस मैच में रोहित शर्मा के शतक के बाद बोलिंग में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4, हार्दिक पंड्या ने 2 और जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका के लिए हाशिम अमला ने सबसे ज्यादा 71 रन का योगदान दिया।

भारत ने 5वें वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से दी मात, रचा इतिहास

भारतीय कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5वें मुकाबले में भले ही बड़ी पारी नहीं खेल सके, बावजूद इसके वह एक बड़ा रेकॉर्ड बनाने में सफल रहे। 6 मैचों की वनडे सीरीज में अब तक वह जोरदार बैटिंग करते हुए 143 की एवरेज से 429 रन बना चुके हैं। वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की सरजमी पर एक वनडे सीरीज में 400 रन पूरे किए।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे