भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर किया 5-1 से कब्जा

  1. Home
  2. Sports

भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर किया 5-1 से कब्जा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को छठे वनडे में 8 विकेट से हराते हुए वनडे सीरीज 5-1 से अपने नाम कर ली। मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 46.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 32.1 ओवर में


भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर किया 5-1 से कब्जा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को छठे वनडे में 8 विकेट से हराते हुए वनडे सीरीज 5-1 से अपने नाम कर ली। मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 46.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 32.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 206 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज की।

वनडे करियर का 35वां शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 129 रन की पारी खेली, जबकि अजिंक्य रहाणे 34 रन बनाकर नॉट आउट रहे। यह पहला मौका है, जब भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के मैदान पर सीरीज में 5-1 के बड़े अंतर से हराया। भारत दूसरा ऐसा देश है, जिसने साउथ अफ्रीका को इतनी बुरी तरह हराया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2001-02 में मेजबान टीम को 5-1 से हराया था।

भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर किया 5-1 से कब्जा

 

सीरीज में पहला मुकाबला खेल रहे शार्दुल ठाकुर (52/4) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 46.4 ओवरों में 204 रनों पर समेट दिया। ठाकुर के अलावा चहल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिला। मेजबान टीम के लिए सबसे अधिक जोंडो ने 74 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली। फेहलुकवायो ने 34 और डि विलियर्स ने 30 रन बनाए।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे