तीसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से दी मात, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त

  1. Home
  2. Sports

तीसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से दी मात, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त

पल्लेकल (श्रीलंका) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारत ने श्रीलंका को तीसरे और वनडे में 6 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत को जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने ओवर में 4


पल्लेकल (श्रीलंका) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारत ने श्रीलंका को तीसरे और वनडे में 6 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

भारत को जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत का स्कोर 44 ओवर में 210 रन था जब दर्शकों ने मैदान पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। इसके बाद मैच काफी देर तक रुका रहा। खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए थे, लेकिन कुछ देर के ड्रामे के बाद खेल फिर से शुरू हुआ।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही जब लसिथ मलिंगा ने शिखर धवन को बोल्ड कर दिया। इस समय भारत का स्कोर 9 रन था। धवन ने 5 रन बनाए थे। 19 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा जब कप्तान विराट कोहली फर्नांडो की गेंद पर फाइन लेग पर कैच आउट हो गए। कोहली ने लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद को फ्लिक किया लेकिन उसे नीचे नहीं रख पाए और चमीरा ने उनका कैच पकड़ लिया।

तीसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन पिछले मैच में श्रीलंका के लिए उम्मीद बनकर आए अकिला धनंजय ने एक बार फिर कमाल दिखाया। धनंजय ने आते ही राहुल को चलता किया। शॉट बॉल पर राहुल ने पुल करने की कोशिश की लेकिन वह डीप मिडविकेट पर खड़े थिरिमने को कैच दे बैठे। धनंजय ने अपने अगले ओवर में केदार जाधव को LBW कर अपनी टीम को मैच में वापसी दिला दी।

भारत 61 रनों पर चार विकेट खोकर संकट में था लेकिन यहां से रोहित और धोनी ने भारतीय पारी को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। रोहित ने इस बीच अपने वनडे करियर का 12वां शतक भी पूरा किया और धोनी ने 65वां अर्धशतक पूरा किया।

इससे पहले, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने तीसरे वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट मैच में रविवार को श्री लंका को नौ विकेट पर 217 रन के स्कोर पर रोक दिया। बुमराह ने 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए। केदार जाधव (12 रन पर एक विकेट), अक्षर पटेल (35 रन पर एक विकेट) और हार्दिक पंड्या (42 रन पर एक विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाया।

श्रीलंका की तरफ से टीम में वापसी कर रहे लाहिरु थिरिमाने ने 105 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 80 रन बनाए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज दिनेश चांदीमल (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी भी की। इन दोनों के अलावा निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे मलिंदा श्रीवर्धने (29) ही 20 रन के आंकडे को पार कर पाए।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे