भारत की बड़ी जीत, अफगानिस्तान को पारी और 262 रन से हराया

  1. Home
  2. Sports

भारत की बड़ी जीत, अफगानिस्तान को पारी और 262 रन से हराया

बेंगलुरु (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारत ने अफगानिस्तान को उनके ऐतिहासिक डेब्यू मैच में पारी और 262 रनों से मात देकर जीत का नया रिकार्ड कायम किया है। भारत की ये टेस्ट मैच में पारी और रनों के अंतर के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी


बेंगलुरु (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारत ने अफगानिस्तान को उनके ऐतिहासिक डेब्यू मैच में पारी और 262 रनों से मात देकर जीत का नया रिकार्ड कायम किया है। भारत की ये टेस्ट मैच में पारी और रनों के अंतर के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में अफगानिस्तान के सामने 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में शिखर धवन ने सिर्फ 96 गेंद में 107 रन बनाए वहीं विजय ने 153 गेंद में 105 रन बनाए. इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने 94 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली।

जवाब में अफगानिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गई और भारत ने पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान पर 365 रनों की बढ़त ले ली।

https://twitter.com/BCCI/status/1007593657375981569

भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अफगानिस्तान को फोलोऑन दिया, जिसके बाद दूसरी पारी में भी अफगानिस्तान ने महज 103 रन पर सरेंडर कर दिया।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे