पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से दी मात

  1. Home
  2. Sports

पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से दी मात

चैन्नई [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह 21 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सका। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50


चैन्नई [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह 21 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सका। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए थे।

बारिश के कारण यह मैच दो बार रोकना पड़ा। भारत की तरफ से चहल ने 3 विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्‍या, कुलदीप यादव 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।

इससे पहले टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 281 रन बनाए। भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही और आलम ये रहा कि 87 रन तक भारत को 5 झटके लग चुके थे लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (79) -हार्दिक पांड्या (83) की 118 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को संभाला।

दूसरा वनडे मैच 21 सितम्बर को कोलकाता में खेला जाएगा। इस जीत के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से आगे हो गया है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे