रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को एक रन से दी मात

  1. Home
  2. Sports

रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को एक रन से दी मात

होली पर भारतीय टीम ने देशवासियों को जश्न मनाने का एक और मौका दे दिया। बंगलुरू में सांसें रोक देने वाले मैच में भारत ने बांग्लादेश को एक रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। 147 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 145 रन ही बना सकी। 4 ओवर


होली पर भारतीय टीम ने देशवासियों को जश्न मनाने का एक और मौका दे दिया। बंगलुरू में सांसें रोक देने वाले मैच में भारत ने बांग्लादेश को एक रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। 147 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 145 रन ही बना सकी। 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लेने वाले आर अश्विन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी और गेंद थी हार्दिक पंड्या के हाथ में। पहली गेंद में एक रन लेकर महमुदुल्लाह ने स्ट्राइक रहीम को दे दी। अब बांग्लादेश को 5 गेंदों में जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी। रहीम ने पंड्या की दूसरी गेंद में चौका जड़कर भारत की मुश्किल बढ़ा दी। अगली ही गेंद में एक और चौका जड़कर रहीम ने भारत की जीत की उम्मीदें लगभग खत्म कर दी थी। बांग्लादेशी खेमा जश्न की तैयारी कर रहा था लेकिन मैच का रोमांच अभी बाकी था।

चौथी गेंद में पंड्या की गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने के चक्कर में रहीम अपना विकेट गंवा बैठे। धवन ने बाउंड्री के पास शानदार कैच लपका। अगली ही गेंद में महमुदुल्लाह के रूप में बांग्लादेश को एक और झटका लगा और इस बार बाउंड्री के पास शानदार कैच लपका जडेजा ने।

दो गेंदों में दो विकेट गिरने के साथ भारतीय खेमे खुशी लौट आई और जीत की उम्मीद भी। बांग्लादेश को अब एक गेंद में जीत के लिए दो रन की जरूरत थी। लेकिन दबाव में आ चुके बांग्लेदाशी बल्लेबाज आखिरी गेंद में एक रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए और इसी के साथ भारत ने सांसें रोक देने वाले इश मुकाबले को एक रन से जीत कर सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

बांग्लादेश की और से इकबाल ने सर्वाधिक 35 रन बनाए जबकि रहमान ने 26 और शाकिब उल हसन ने 22 रनों की पारी खेली। सरकार ने 21 तो महमुदुल्लाह ने 18 रन बनाए। भारत की ओर से अश्विन, जडेजा और पंड्या ने दो-दो विकेट लिए जबकि रैना और नेहरा ने एक-एक विकेट लिया।

भारत की बल्लेबाजी

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते रहुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 146 रन बनाए। भारत की शुरुआत खराब रही और भारत ने 45 रनों पर ही दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (18) और धवन (23) के विकेट गंवा दिए थे। कोहली ने 24 तो रैना ने 30 रन बनाए जबकि पंड्या ने 15 रनों की पारी खेली। युवराज सिंह सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए तो जडेजा ने 12 रन बनाए। धोनी 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे