रोमांचक मुकाबले में जीता भारत, अंग्रेजों को 5 रन से दी मात

  1. Home
  2. Sports

रोमांचक मुकाबले में जीता भारत, अंग्रेजों को 5 रन से दी मात

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा गए दूसरे टी 20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 55 रनों से हरा दिया। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे अंग्रेज अंतिम ओवर के रोमांच के बीच 6 विकेट पर 139 रन ही बना सका और 5 रन से मैच गंवा दिया। इसके साथ ही टी20 सीरीज


रोमांचक मुकाबले में जीता भारत, अंग्रेजों को 5 रन से दी मात

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा गए दूसरे टी 20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 55 रनों से हरा दिया। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे अंग्रेज अंतिम ओवर के रोमांच के बीच 6 विकेट पर 139 रन ही बना सका और 5 रन से मैच गंवा दिया। इसके साथ ही टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। सीरीज का अंतिम टी20 मैच बुधवार को बेंगलुरू में खेला जाएगा।

अंग्रेजों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाए। भारतीय टीम को विराट ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 15 गेंदों पर 21 रन बनाए लेकिन जॉर्डन ने उन्हें कैच आउट करवा दिया। सुरेश रैना आज के मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्हें महज 7 रन पर आदिल रशिद ने क्रिसे जॉर्डन के हाथों कैच आउट करवाया।

रोमांचक मुकाबले में जीता भारत, अंग्रेजों को 5 रन से दी मात

युवी ने इस मैच में भी निराश किया और सिर्फ 4 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। लोकेश राहुल ने टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों पर 71 रन बनाए। उन्हें जॉर्डन ने स्टोक्स के हाथों कैच करवाया। मनीष पांडे ने 30 रन की पारी खेली और उन्हें मिल्स ने अपनी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हार्दिक पांड्या दो रन बनाकर जबकि अमित मिश्रा बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए। धौनी 5 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए।

रोमांचक मुकाबले में जीता भारत, अंग्रेजों को 5 रन से दी मात

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को टीम को नेहरा ने लगातार दो झटके दिए। उन्होंने अपनी दूसरी ओवर की पहली गेंद पर सैम बिलिंग्स को 12 रन पर बुमराह के हाथों कैच आउट करवाया। इसके ठीक बाद नेहरा ने इसी ओवर की दूसरी गेंद पर जेसन रॉय को भी रैना के हाथों 10 रन पर कैच आउट करवा दिया। इंग्लिश कप्तान मोर्गन को अमित मिश्रा ने 17 रन पर हार्दिक के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद 17वें ओवर में नेहरा ने स्टोक्स (38) को आउट करके मैच रोमांचक बना दिया। इसके बाद अंतिम ओवर में इंग्लैंड को 8 रन चाहिए थे लेकिन बुमराह ने पूरी तरह से उलटफेर कर डाला। जोइ रूट (38) को 19वें ओवर की पहली गेंद पर और बटलर को ओवर की चौथी गेंद पर आउट किया। इसके अलावा अंतिम ओवर में बुमराह ने कुल 2 रन ही लुटाए। शानदार गेंदबाजी के लिए बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे