भारत ने अंग्रेजों को धोया, 2-1 से जीती T20 सीरीज़

  1. Home
  2. Sports

भारत ने अंग्रेजों को धोया, 2-1 से जीती T20 सीरीज़

बंगलुरु में भारत ने तीसरे और आखिरी टी20 मैच में अंग्रेजों को धो डाला। भारत ने अंग्रेजों को 75 रनों के बड़े अंतर से मात दी। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost भारत ने पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में छह


भारत ने अंग्रेजों को धोया, 2-1 से जीती T20 सीरीज़

बंगलुरु में भारत ने तीसरे और आखिरी टी20 मैच में अंग्रेजों को धो डाला। भारत ने अंग्रेजों को 75 रनों के बड़े अंतर से मात दी। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

भारत ने पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। महेंद्र सिंह धौनी (56) के पहले अर्धशतक और सुरेश रैना की 63 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 203 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था।

हालांकि भारत की शुरुआत खराब रही और मैच के दूसरे ओवर में ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (2) रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनके जाने के बाद मैदान पर उतरे रैना ने लंबे अरसे बाद टी-20 में अपने बल्ले से अर्धशतक निकाला। रैना ने इससे पहले 2010 में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

भारत ने अंग्रेजों को धोया, 2-1 से जीती T20 सीरीज़

उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (22) के साथ पारी को आगे बढ़ाया, दोनों तेजी से रन बना रहे थे. इसी बीच राहुल 65 के कुल स्कोर पर बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने रैना के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की।

पूर्व कप्तान धौनी ने मैदान पर कदम रखा और वो किया जिसके लिए उन्हें 76 टी-20 मैच का इंतजार करना पड़ा। धौनी ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपना पहला अर्धशतक जमाया। धौनी ने रैना के साथ इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े।

45 गेंदों में पांच छक्के और दो चौकों में तूफानी पारी खेलने वाले रैना 120 के कुल स्कोर पर लियाम प्लंकेट की गेंद पर इयोन मोर्गन के हाथों लपके गए। धौनी ने आक्रामक खेल जारी रखा और अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।

रैना के जाने के बाद मैदान पर आने वाले युवराज ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने नौ गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 27 रनों की पारी खेली। 19वें ओवर की पहली गेंद पर युवराज टाइमल मिल्स का शिकार बने। धौनी को आखिरी ओवर में पवेलियन लौटे। पदार्पण मैच खेल रहे युवा ऋषभ पंत ने छह रन और हार्दिक पांड्या ने 11 रनों का योगदान देते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए प्लंकेट, स्टोक्स, मिल्स और जोर्डन ने एक-एक विकेट लिए।

इसके बाद भारत ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को सेम बिलिंग्स के रूप में 8 रनों के स्कोर पर पहला झटका दिया। जिसके बाद जेसन रॉय ने जो रूट के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 50 रनों के पार पहुंचाया। रॉय के आउट होने के बाद कप्तान इओन मॉर्गन ने जो रूट के साथ मिलकर अच्छे हाथ दिखाए और टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया। लेकिन 119 पर 2 विकेट के बाद कप्तान मोर्गन का विकेट गिरा और फिर अगले 8 रनों के अंदर पूरी इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह 127 रनों पर ऑल-आउट होकर वापस पवेलियन लौट गई।

युजवेंद्र चहल ने काबिल ए तारीफ गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। चहल के अलावा बुमराह ने 3 जबकि अमित मिश्रा ने 1 विकेट चटकाया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे