भारत ने अंग्रेजों को रौंदा, तीसरा टेस्ट मैच 203 रनों से जीता

  1. Home
  2. Sports

भारत ने अंग्रेजों को रौंदा, तीसरा टेस्ट मैच 203 रनों से जीता

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हुए पांचवें दिन बुधवार को पहले ही सत्र में मैच 203 रन से जीत लिया। चौथे दिन भारत जीत से केवल 1 विकेट दूर था और पांचवें दिन के तीसरे ओवर में ही रविचंद्रन अश्विन ने जेम्स एंडरसन


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हुए पांचवें दिन बुधवार को पहले ही सत्र में मैच 203 रन से जीत लिया। चौथे दिन भारत जीत से केवल 1 विकेट दूर था और पांचवें दिन के तीसरे ओवर में ही रविचंद्रन अश्विन ने जेम्स एंडरसन (11) को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर भारत की झोली में जीत डाल दी। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में वापसी तो की है लेकिन टीम इंडिया अभी भी सीरीज में 1-2 पीछे है। पहले दोनों टेस्ट मैच भारत हार चुका है। ये भी पढ़ें- उत्तराखंड क्रिकेट टीम में शामिल होने का मौका, 26 को यहां होगा ट्रायल

आपको बता दें कि नाटिंघम टेस्ट में दूसरी पारी के आधार पर टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 521 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए अंग्रेज टीम 317 रनों पर सिमट गई।

भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 110 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए, जबकि पहली पारी में 329 रन बनाए थे।.भारतीय टीम ने इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 161 रन पर समेट दिया था।

हॉकी में 86 साल बाद सबसे बड़ी जीत, हॉन्ग कॉन्ग चाइना को 26-0 से रौंदा

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

पुलिस में 6 हजार पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास के लिए भी है मौका

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे