न्यूजीलैंड को मात देकर भारत ने लगातार 7वीं सीरीज पर किया कब्जा

  1. Home
  2. Sports

न्यूजीलैंड को मात देकर भारत ने लगातार 7वीं सीरीज पर किया कब्जा

कानपुर [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारत ने रोमांच से भरे तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कानपुर में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर लगातार सातवीं श्रृंखला अपने नाम की। भारत के 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (75), कप्तान केन विलियमसन (64) और टाम


कानपुर [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारत ने रोमांच से भरे तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कानपुर में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर लगातार सातवीं श्रृंखला अपने नाम की।

भारत के 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (75), कप्तान केन विलियमसन (64) और टाम लैथम (65) के अर्धशतकों के बावजूद 7 विकेट पर 331 रन ही बना सकी।

इससे पहले भारत ने रोहित (147) और कोहली (113) के बीच दूसरे विकेट की 230 रन की साझेदारी की बदौलत 6 विकेट पर 337 रन बनाए जो ग्रीन पार्क पर सर्वाधिक स्कोर भी है। रोहित ने 138 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और दो छक्के जड़े जबकि कोहली ने 106 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके और 1 छक्का मारा।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे