जीत के साथ भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान को अब तक 7 बार पटका, इस रिकार्ड की बराबरी की

  1. Home
  2. Sports

जीत के साथ भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान को अब तक 7 बार पटका, इस रिकार्ड की बराबरी की

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी न हारने का सिलसिला जारी रखा। रविवार को उसने मैनचेस्टर में पाक को 89 रनों से मात दी। 337 रनों के पहाड़ से लक्ष्य के आगे पाकिस्तान की टीम कुछ नहीं कर पाई और डकवर्थ लुईस टारगेट के आगे भारत ने


जीत के साथ भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान को अब तक 7 बार पटका, इस रिकार्ड की बराबरी की

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी न हारने का सिलसिला जारी रखा। रविवार को उसने मैनचेस्टर में पाक को 89 रनों से मात दी। 337 रनों के पहाड़ से लक्ष्य के आगे पाकिस्तान की टीम कुछ नहीं कर पाई और डकवर्थ लुईस टारगेट के आगे भारत ने उसे 89 रनों से शिकस्त दी।

इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की। इससे पहले टीम इंडिया ने 2015 में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को एडिलेड में 76 रनों से मात दी थी।

चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल की हार का बदला | भारत के लिए यह जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले जो मैच खेला गया था, वो था आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 का फाइनल, जिसमें भारत को मात मिली थी। इसके साथ ही भारत ने दो साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल की हार का बदला ले लिया।

जीत के साथ भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान को अब तक 7 बार पटका, इस रिकार्ड की बराबरी की
7-0 किया स्कोर | भारत कभी भी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से हारा नहीं है। 1992 से लेकर 2019 वर्ल्ड कप के दौरान सभी सातों मैच जीतकर भारत ने बड़ी उपलब्धि की बराबरी कर ली है। वर्ल्ड कप में किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सर्वाधिक जीत की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को 7-0 से मात देकर उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिसे खुद पाकिस्तान ने श्रीलका को हराकर बनाया था। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 1975-2011 के दौरान लगातार 7 मैचों में पराजित किया था।

वर्ल्ड कपः किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सर्वाधिक जीत
• 7-0 भारत vs पाकिस्तान
• 7-0 पाकिस्तान vs श्रीलंका
• 6-0 वेस्टइंडीज vs जिम्बाब्वे

वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को कब-कब दी मात
• 1992: भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से मात दी, सिडनी में
• 1996: भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से मात दी. बेंगलुरु में
• 1999: भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से मात दी, मैनचेस्टर में
• 2003: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी, सेंचुरियन में
• 2011: भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से मात दी, मोहाली में
• 2015: भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से मात दी, एडिलेड में
• 2019: भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से मात दी, मैनचेस्टर में

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे