भारत ने पाकिस्‍तान को 95 रन से रौंदा, उत्तराखंड की बेटी ने दिखाया कमाल

  1. Home
  2. Sports

भारत ने पाकिस्‍तान को 95 रन से रौंदा, उत्तराखंड की बेटी ने दिखाया कमाल

डर्बी [उत्तराखंड पोस्ट] भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आइसीसी महिला विश्व कप के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को 95 रन से करारी मात दी है। शानदीर गेंदबाजी के लिए उत्तराखंड की बेटी एकता बिष्ट को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो


डर्बी [उत्तराखंड पोस्ट] भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आइसीसी महिला विश्व कप के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को 95 रन से करारी मात दी है। शानदीर गेंदबाजी के लिए उत्तराखंड की बेटी एकता बिष्ट को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों 09 विकेट खोकर 169 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य मिला लेकिन उत्तराखंड की बेटी एकता बिष्ट की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम टिक नहीं पाई और पूरी टीम 38.1 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट हो गई।

पाकिस्तान का पहला विकेट एकता बिष्ट ने 01 रन पर खेल रही आएशा जफर को एलबीडब्ल्यू आउट करके लिया। इसे बाद झूलन गोस्वामी ने 6 रन पर खेल रही जवेरिया खान को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी। इसके बाद सिदरा नवाज 01 रन बनाककर एकता बिष्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गई। इसके बाद इरम जावेद को तो एकता बिष्ट ने खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथी सफलता दिला दी। इसके बाद नैन आबिदी को शर्मा ने 5 रन पर बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिला दी। पाकिस्तान का छठा विकेट मानसी जोशी ने लिया। मानसी ने असमाविया इकबाल को बिना खाता खोले ही पवेवलियन का रास्ता दिखा दिया। नाहिदा खान को हरमनप्रीत कौर ने सुषमा वर्मा के हाथों 23 रन पर कैच आउट करवाया। एकता बिष्ट ने नशरा संधू को एक रन पर मानसी जोशी के हाथ कैच आउट करवा दिया। एकता ने अपना पांचवां विकेट बेग के तौर पर लिया। एकता ने बेग को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड कर दिया। सना मीर को मानसी जोशी ने 29 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने घातक गेंदबाज करते हुए पांच, मानसी जोशी ने दो जबकि झूलन गोस्वामी, दीप्ती शर्मा और हरमनप्रीत कौर ने एक-एक विकेट लिए।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे