श्रीलंका को 168 रनों से हराकर भारत ने सीरीज़ में बनाई 4-0 की बढ़त

  1. Home
  2. Sports

श्रीलंका को 168 रनों से हराकर भारत ने सीरीज़ में बनाई 4-0 की बढ़त

कोलंबो (श्रीलंका) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] टीम इंडिया ने श्रीलंका को आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेले गए चौथे वनडे मैच में 168 रनों से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 से बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 375 रन बनाए


कोलंबो (श्रीलंका) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] टीम इंडिया ने श्रीलंका को आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेले गए चौथे वनडे मैच में 168 रनों से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 से बढ़त बना ली है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 375 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 376 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 42.4 ओवर में 207 रन पर ही ढेर हो गई और भारत ने ये मैच 168 रनों से अपने नाम कर लिया।

टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने 2-2 जबकि अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट झटके। श्रीलंका ने लिए एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। इससे पहले टीम इंडिया ने विराट कोहली (131) और रोहित शर्मा (104) की धमाकेदार पारियों और अंत में एमएस धोनी (49) और मनीष पांडे (50) की तेज बल्लेबाजी की बदौलत 375 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे