भारत की बड़ी जीत, इंडीज को 224 रनों के विशाल अंतर से दी मात

  1. Home
  2. Sports

भारत की बड़ी जीत, इंडीज को 224 रनों के विशाल अंतर से दी मात

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा (162) की शानदार पारी और अंबाती रायुडू (100) के शतक की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को चौथे वनडे में 224 रन के बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज करने के साथ ही 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। मुंबई के


मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा (162) की शानदार पारी और अंबाती रायुडू (100) के शतक की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को चौथे वनडे में 224 रन के बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज करने के साथ ही 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 377 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में मेहमान विंडीज टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज पारी की शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। 77 रन तक पहुंचते-पहुंचते मेहमान टीम ने 7 विकेट गंवा दिए थे। एक वक्त वेस्ट इंडीज के लिए 100 रन बनाना भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन अंत में कप्तान जेसन होल्डर ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर विंडीज के खाते में कुछ उपयोगी रन जोड़े और स्कोर को 150 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

आपको बता दें कि भारत ने गुवाहाटी में खेला गया पहला मैच जीता था और विखाखापत्तनम में खेला गया दूसरा मैच टाई रहा था। वेस्ट इंडीज ने शनिवार को पुणे में खेला गया तीसरा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे