पाकिस्तान को पछाड़कर टेस्ट में ‘नंबर वन’ बनी टीम इंडिया

  1. Home
  2. Sports

पाकिस्तान को पछाड़कर टेस्ट में ‘नंबर वन’ बनी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट मैच में दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है। मंगलवार को कोलकाता में न्यूजीलैंड को हरा कर भारत ने तीन मैचों की इस शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस उपलब्धि से भारत ने नंबर एक टेस्ट टीम पाकिस्तान को हटा कर सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया। भारत


भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट मैच में दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है।

मंगलवार को कोलकाता में न्यूजीलैंड को हरा कर भारत ने तीन मैचों की इस शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस उपलब्धि से भारत ने नंबर एक टेस्ट टीम पाकिस्तान को हटा कर सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया।

भारत का यह घरेलू मैदान पर ढाई सौवां मैच था। इससे पहले कानपुर में भारत ने अपना पांच सौवां मैच खेला था। इस तरह से भारत ने दोनों ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीते हैं। भारत की इस जीत में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा की अहम भूमिका रही।

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 376 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा और ईडन गार्डन में सोमवार को चौथे दिन मेहमान टीम को 197 रन पर निपटा कर यह टेस्ट 178 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। भारत ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में युवा भारतीय टीम की यह लगातार चौथी सीरीज जीत है।

भारत ने कानपुर में पहला टेस्ट 197 रन से जीता था और कोलकाता में दूसरा टेस्ट 178 रन से जीत लिया। भारत ने कानपुर के ग्रीन पार्क में अपने टेस्ट इतिहास का पांच सौवां टेस्ट और कोलकाता के ईडन गार्डन में अपना घरेलू ढाई सौवां मैच जीत लिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे