Asia Cup | उत्तराखंड के मनीष पांडेय की टीम में वापसी, कोहली को आराम

  1. Home
  2. Sports

Asia Cup | उत्तराखंड के मनीष पांडेय की टीम में वापसी, कोहली को आराम

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एशिया कप के लिए सिलेक्टर्स ने टीम इंडिया में बड़े बदलाव किए हैं। कप्तान विराट कोहली को आराम देकर रोहित शर्मा को कमान सौंपी गई है। टीम में राजस्थान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद एकमात्र नया चेहरा हैं। खलील पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के शागिर्द हैं और उन्होंने


मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एशिया कप के लिए सिलेक्टर्स ने टीम इंडिया में बड़े बदलाव किए हैं। कप्तान विराट कोहली को आराम देकर रोहित शर्मा को कमान सौंपी गई है। टीम में राजस्थान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद एकमात्र नया चेहरा हैं। खलील पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के शागिर्द हैं और उन्होंने ही खलील की प्रतिभा को निखारा है।

वहीं टीम में उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले क्रिकेटर मनीष पांडे के साथ ही अंबाती रायडू और केदार जाधव की वापसी हुई है।

भारतीय टीम-  रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायूडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद

आपको बता दें कि एशिया कप में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट की विजेता टीम खेलेगी। भारत का पहला मुकाबला 18 सितंबर को क्वॉलिफायर से होगा। 19 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों का सुपर फोर में भी भिड़ सकती हैं।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे