पाक में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी गिरफ्तार, भारत ने कहा-सरकार से कोई संबंध नहीं

  1. Home
  2. Country

पाक में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी गिरफ्तार, भारत ने कहा-सरकार से कोई संबंध नहीं

बलूचिस्तान में ‘विध्वंसक’ गतिविधियों में कथित संलिप्तता को लेकर पाकिस्तान में भारतीय नौसेना के एक पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन भारत ने उससे तत्काल दूरी बनाते हुए कहा कि ‘समयपूर्व सेवानिवृत्ति’ के बाद से उसका सरकार से कोई संबंध नहीं है। पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया है कि ‘रॉ के


बलूचिस्तान में ‘विध्वंसक’ गतिविधियों में कथित संलिप्तता को लेकर पाकिस्तान में भारतीय नौसेना के एक पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन भारत ने उससे तत्काल दूरी बनाते हुए कहा कि ‘समयपूर्व सेवानिवृत्ति’ के बाद से उसका सरकार से कोई संबंध नहीं है।

पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया है कि ‘रॉ के लिए काम करने वाले भरतीय नौसेना के कमांडर रैंक के अधिकारी कुल यादव भूषण को गुरुवार को बलूचिस्तान के चमन इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसे पूछताछ के लिए इस्लामाबाद लाया गया है।

पाकिस्तान ने इस मामले में आपत्ति दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले को तलब किया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने अपने बयान में कहा, ‘विदेश सचिव ने शुक्रवार को भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया और रॉ के एक अधिकारी द्वारा पाकिस्तान में अवैध तरीके से प्रवेश करने तथा बलूचिस्तान तथा कराची में विध्वंसक गतिविधियों में अधिकारी की संलिप्तता के मामले में डिमार्श के माध्यम से अपना विरोध और गहन चिंता व्यक्त की।’

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश सचिव ने आज इस मामले को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त के समक्ष उठाया।

उन्होंने कहा, ‘जिस व्यक्ति के बारे में बताया गया है उसका भारतीय नौसेना से समय पूर्व सेवानिवृत्ति लेने के बाद से सरकार के साथ कोई संबंध नहीं है। हमने उस तक राजनयिक पहुंच की मांग की है।’ स्वरूप ने कहा, ‘भारत की किसी दूसरे के आंतरिक मामलों में दखल देने में कोई दिलचस्पी नहीं है और उसका यह अटूट विश्वास है कि स्थिर एवं शांतिपूर्ण पाकिस्तान क्षेत्र में सभी के हित में है।’

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे