महिला विश्व कप फाइनल में हारा भारत, इंग्लैंड चौथी बार बना चैंपियन

  1. Home
  2. Sports

महिला विश्व कप फाइनल में हारा भारत, इंग्लैंड चौथी बार बना चैंपियन

लार्ड्स [उत्तराखंड पोस्ट] भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है। एक वक्त मैच पूरी तरह भारत की झोली में जाती दिख रही थी लेकिन आखिरी के 10 ओवरों में मैच का रूख पलट गया और इंग्लैंड टीम ने एक बार फिर वर्ल्ड कप पर कब्जा कर


लार्ड्स [उत्तराखंड पोस्ट] भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है। एक वक्त मैच पूरी तरह भारत की झोली में जाती दिख रही थी लेकिन आखिरी के 10 ओवरों में मैच का रूख पलट गया और इंग्लैंड टीम ने एक बार फिर वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया।

पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 228 रन बनाए थे, जवाब में भारत की पूरी टीम 48.4 ओवरों में 219 रन पर सिमट गई।

एक समय भारत 43वें ओवर में तीन विकेट पर 191 रन के साथ जीत की ओर बढ़ रहा था, लेकिन 219 तक आते-आते पूरी टीम पवेलियन लौट गई और भारत 9 रन से मैच और वर्ल्ड कप गंवा बैठा।

भारत की ओर से पूनम राउत ने सबसे अधिक 86 रनों की पारी खेली। उन्होंने पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया। हरमनप्रीत कौर ने 51 रन और वेदा कृष्णमूर्ति ने 35 रनों की पारी खेली।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 228 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से नैटली स्कीवर (51) ने अर्धशतक जमाया, वहीं सारा टेलर ने 45 रनों की पारी खेली।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे