गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर बल्‍लेबाजों ने पानी फेरा, 72 रन से हारी टीम इंडिया

  1. Home
  2. Sports

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर बल्‍लेबाजों ने पानी फेरा, 72 रन से हारी टीम इंडिया

केपटाउन [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन ने पानी फेर दिया, जिसके चलते टीम इंडिया को केपटाउन टेस्ट के चौथे दिन ही 72 रन की शर्मनाक हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा है। यह स्थिति तब है जब मैच के तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से बारिश की


गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर बल्‍लेबाजों ने पानी फेरा, 72 रन से हारी टीम इंडिया

केपटाउन [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर बल्‍लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन ने पानी फेर दिया, जिसके चलते टीम इंडिया को केपटाउन टेस्‍ट के चौथे दिन ही 72 रन की शर्मनाक हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा है। यह स्थिति तब है जब मैच के तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया था।

भारतीय गेंदबाजों ने आज चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 130 रन के छोटे स्‍कोर पर आउट करके टीम को जीत हासिल करने का सुनहरा मौका दिया था। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को मिली 77 रन की बढ़त को शामिल करने के बाद जीत के लिए 208 रन बनाने का लक्ष्‍य था, लेकिन घरेलू मैदानों पर रनों का अंबार लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे  एक-एक कर ढ़ेर हो गए और पूरी टीम  42.4 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में 6 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर मैन ऑफ द मैच रहे।

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर बल्‍लेबाजों ने पानी फेरा, 72 रन से हारी टीम इंडिया

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे