ICC के CEO का बयान – भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच को खतरा नहीं, दोनों टीमें करार से बंधी

  1. Home
  2. Sports

ICC के CEO का बयान – भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच को खतरा नहीं, दोनों टीमें करार से बंधी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को ICC के CEO डेव रिचर्डसन ने वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बारे में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले पर उन्हें कोई खतरा नजर नहीं आता क्योंकि दोनों टीमें आईसीसी अनुबंध से बंधी हैं। उन्होंने कहा, ‘आईसीसी टूर्नमेंटों के लिए सभी टीमों


ICC के CEO का बयान – भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच को खतरा नहीं, दोनों टीमें करार से बंधी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को ICC के CEO डेव रिचर्डसन ने वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बारे में बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि इस मुकाबले पर उन्हें कोई खतरा नजर नहीं आता क्योंकि दोनों टीमें आईसीसी अनुबंध से बंधी हैं। उन्होंने कहा, ‘आईसीसी टूर्नमेंटों के लिए सभी टीमों ने सदस्यों के भागीदारी करार पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत उन्हें टूर्नमेंट के सभी मैच खेलने होंगे। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो खेलने की शर्तों के अनुसार दूसरी टीम को अंक दिए जाएंगे।’

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से मांग उठ रही है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप में मैच न खेले। भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (CoA) ने भी आईसीसी को पत्र लिखकर मांग की थी कि आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों का बहिष्कार किया जाए।

ICC के CEO का बयान – भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच को खतरा नहीं, दोनों टीमें करार से बंधी

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे