ASIA CUP | भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, भारत का पलड़ा भारी

  1. Home
  2. Sports

ASIA CUP | भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, भारत का पलड़ा भारी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एशिया कप-2018 के ‘महामुकाबले’ में बुधवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के सामने चिर प्रतिद्वंद्वी सरफराज अहमद के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम की कड़ी चुनौती है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा। एशिया


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एशिया कप-2018 के ‘महामुकाबले’ में बुधवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के सामने चिर प्रतिद्वंद्वी सरफराज अहमद के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम की कड़ी चुनौती है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा।

एशिया कप के इस हाई वोल्टेज मुकाबले पर हर किसी की निगाहें हैं, कांटे की टक्कर के लिए दोनों ओर के फैंस तैयार हैं। सभी अपनी-अपनी टीमों के जीतने की दुआ कर रहे हैं लेकिन आंकड़े बताते हैं कि इस मैच में भारत का पलड़ा भारी है।

एशिया कप में 13वीं बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में भारत ने 6 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। इन मुकाबलों में पिछले एशिया कप का एक टी-20 मैच भी शामिल है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी।

दोनों के बीच आखिरी 10 वनडे इंटरनेशनल की बात करें,  भारत ने 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि पाकिस्तान 4 मैच ही जीत पाया था। इतना ही नहीं भारत-पाक के बीच आखिरी के 5 मैचों पर गौर करें, तो यहां भी भारत के आंकड़े दुरुस्त हैं। भारत ने 3 मैचों में बाजी मारी है, जबकि पाकिस्तान के हिस्से दो ही जीत आई हैं।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

SBI ने जारी की चेतावनी, नजरअंदाज करेंगे तो खाली हो सकता है आपका अकाउंट !

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे